सेवा ही संगठन मान्यता कैंटीन द्वारा असहाय लोगों को भोजन और जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जा रहा है

अशोक वर्मा, हुगली। Kolkata Desk : श्रीरामपुर थाना अंतर्गत सेवड़ाफुली स्टेशन इलाके में सेवा ही संगठन मान्यता कैंटीन के तत्वावधान में कोविड महामारी की वजह से लॉक डाउन से त्रस्त असहाय लोगों को भोजन कराया गया तथा जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। ज्ञातब्य है कि मान्यता कैंटीन 18 मई से लगातार यह सेवा दे रही है। मौके पर उपस्थित श्रीरामपुर सांगठनिक जिला के भारतीय जनता पार्टी के सहसभापति व चापदानी विधान सभा के इस बार के भाजपा उम्मीदवार दिलीप सिंह का कहना है की हम नर सेवा नारायण सेवा में विश्वास करते हैं।

यही कारण है की सेवा मूलक कार्य राजनीति से जुड़नें के पहले से करते आए है, उनका कहना है की हर सक्षम व्यक्ति को यह कार्य करना चाहिए जो व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है वो शारीरिक रूप से हम सबों के साथ जुड़ सकता है। इस सेवा कार्य में बैद्यबाटी, सेवड़ाफुली मण्डल भाजपा के कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 15 =