कोलकाता : गार्डेनरिच महानगर जनकल्याण सेवा समिति ने कोविड 19 के समयकाल में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए घाट पर आए हुए पुजनार्थीयो एवं दर्शनार्थीयो की सेवा की मोके पर उपस्थिति समिति के सदस्य श्री राकेश वर्मा ने हमे बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश अनुसार पूजा करवाने के लिए हमारी समिति ने पूरे मटियाब्रूज एवं गार्डेनरिच के संलग्न इलाके में ऑटो से एवं डोर टू डोर लीफलेट बाँटकर घाट पर सिर्फ दो सदस्यों को आने या अपने घर पर पूजा करने के लिए लोगो में जागरूकता अभियान चलाया गया इसमें कार्यक्रम प्रभारी स्वरूप चंद साव की मुख्य भूमिका रही। स्वरूप साव ने हमे बताया कि प्रतिवर्ष घाट पर साफ सफाई से लेकर लाइटिंग तक कि व्यवस्था समिति द्वारा की जाती है ।
मौके पर उपस्थित समिति के महासचिव दुर्गा प्रसाद बर्मन जी ने बताया कि हमारी समिति पूरे साल घाट पर सात कार्यक्रम करती मकर संक्रांति से लेकर चैती छठ जिउतिया महालया कार्तिक छठ पूजा सभी कार्यक्रम में उन्हें प्रशासन का पूरा सहयोग मिलता है। इस मोके पर घाट पर उपाध्यक्ष जमुना प्रसाद स्वर्णकार, अनिल वर्मा,सदस्य राजेश वर्मा शंकर दास, भोला ठाकुर ,मंगल गौर,पप्पू वर्मा,राजकुमार चौरसिया,धर्मवीर भारती,कैलाश साव,कार्तिक साव इत्यादि समिति के समस्त सदस्यो एवं जो सदस्य नही भी है सभी ने लोगों की सेवा में मुख्य भूमिका निभाई।।