हावड़ा : स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगांठ पर वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन सभी समितियों के अंतर्गत एवं सभी अंचलों के साथ 75 दिवसीय सेवा यज्ञ लगातार 15 अगस्त से 30 अक्टूबर करने का बीड़ा उठाया। इस बीच विभिन्न सेवा कार्य किए जाएंगे।
इस यज्ञ का प्रथम सेवा कार्य 15 अगस्त को कोलकाता प्रदेश द्वारा हावड़ा क्लब हाऊस में प्रदेश अध्यक्ष निर्मला मल्ल, मिसेज़ इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट टीना गौर (2018) एवं सभी अंचलों के अध्यक्ष, मंत्री और कार्यक्रम संयोजक की उपस्थिति में चार ज़रूरतमंद महिलाओं को उनके परिवार का सृजन करने के लिए 1 इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन एवं 3 घरेलू सिलाई मशीन प्रदान कर किया गया।
मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा, सेवा हृदय और आत्मा को पवित्र करती है, सेवा से ज्ञान प्राप्त होता है, और यही जीवन का लक्ष्य है। मुख्य अतिथि टीना गौर ने इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। साथ ही साथ उन्होंने इस तरह के सेवा कार्य में और भी भागीदारी की इच्छा ज़ाहिर की। इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन कुसुम मुंदड़ा एवं 3 घरेलू सिलाई मशीनें निर्मला मल्ल, सुमित्रा काबरा, उमा गुप्ता के सौजन्य से दी गई।