विशेष संवाददाता, सागरद्वीप : अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज गंगासागर में शिविर लगाकर तीर्थयात्रियों की सेवा में जुट गया है। कपिल मुनि मंदिर के पुजारी संजय महाराज ने फीता काटकर विधिवत इस सेवा शिविर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष शेखर सिंह, संरक्षक चंद्रिका बक्श सिंह, राकेश सिंह, प्रभुनाथ सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, आरपी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह के संरक्षण में सागरद्वीप में फायर ब्रिगेड के निकट 4 नंबर रास्ते पर आयोजित यह शिविर 16 जनवरी तक चलेगा।
समाज के महासचिव शंकर बक्श सिंह व अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा ट्रस्ट के सचिव कृष्णा सिंह ने उक्त जानकारी दी।
शिविर में तीर्थयात्रियों के ठहरने, नाश्ता, भोजन व प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है। इस सेवा कार्य में राधेश्याम सिंह, अजय सिंह, अनिल सिंह, रामाशंकर सिंह, सुनील सिंह, सत्येंद्र सिंह,
अशोक सिंह, हेमंत सिंह, अक्षयवर सिंह, गोराचांद सिंहराय, शांतनु सिंह राय, अरुण सिंह, बिड़लापुर के संतोष सिंह सहित समाज की विभिन्न शाखाओं के सदस्य डटे हुए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।