दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने कोरोना योद्धाओं में फेस शील्ड व फेस मास्क का वितरण किया

खड़गपुर : सिविल डिफेंस, जॉन एम्बुलेंस व टेरीटोरियल आर्मी में स्वैच्छिक सेवा देने वाले खड़गपुर कारखाना में कार्यरत कर्मचारी, इस कोरोना महामारी में भी लगातार कोरोना योद्धाओं की तरह अग्रिम पंक्ति में सेवा दे रहे हैं। कारखाना में ड्यूटी पर आने वाले समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जिम्मेदारी इन कोरोना योद्धोओं की है।

सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर रंजन कुमार के कुशल नेतृत्व में, ये अपना कार्य बखूबी निभाते आ रहे हैं। इनमें कोला शंकर राव, राधेश्याम, मनोज कुमार शर्मा, नागभूषण, के वेंकटेश्वर, जी. हरिप्रसाद, एस. श्रीनिवास, एस. सी. हालदार, संदीप गोलदार, आलोक कुमार सिंह, कमल वासनिक आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। इन्हीं कोरोनो योद्धा के सत्यनिष्ठा व कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उनकी शारीरिक सुरक्षा के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना इकाई ने उनके सम्मान में उन्हें फेस शील्ड व एन 95 फेस मॉस्क देने का निर्णय लिया।

इसी संदर्भ में 30 जून को मुख्य कार्य प्रबंधक कर्नल एस. के. चौधरी, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा, शाखा-3 के सचिव किशन कुमार, मनोज कुमार यादव, लोकेश्वर राव तिरूपुराना व अन्य की उपस्थिति में सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर रंजन कुमार एवं उनके वोलेंटियर को फेस शील्ड व एन 95 फेस मॉस्क का वितरण किया गया।

इस मौके पर मुख्य कार्य प्रबंधक महोदय कर्नल एस. के. चौधरी, ने कोरोना योद्धाओं की कर्तव्यनिष्ठा के लिए हौसला अफजाई की और दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना इकाई को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना इकाई के कारखाना सचिव पी. के. कुंडु व कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा ने भी कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया और इनके इस निस्वार्थ कार्य व सेवाभावना की तारीफ की। साथ ही शाखा-3 के सचिव किशन कुमार के प्रयासों की सराहना की जिनके शाखा की देख-रेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 4 =