नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल)। नंदीग्राम के समसाबाद ग्राम पंचायत क्षेत्र के अमगेचिया गांव में बीजेपी नेता मामनी जाना के घर के सामने से बम बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अमागेचिया और महेशपुर बाजार के बीच तुईखाली नंदीग्राम राज्य राजमार्ग पर कल रात दो बम बरामद किए गए।
घटना स्थल से मामनी जाना का घर महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। बीजेपी नेता ने इस घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि तृणमूल समर्थित बदमाशों ने उन पर हमला करने के लिए उनके घर के सामने बम रखा।
गौरतलब है कि सहकारी चुनाव के दौरान मामनी जाना पहले भी बम धमाके में घायल हो चुकी हैं। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।