राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संगोष्ठी एवं काव्य गोष्ठी तथा प्रांतीय बैठक 27 नवंबर को

उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, उज्जैन की प्रदेश इकाई राजस्थान द्वारा देश की राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संगोष्ठी एवं प्रदेश स्तर के कवि-कवयित्री की काव्य गोष्ठी तथा अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन उदयपुर की व्यवस्था समिति की गठन पर विचार-विमर्श किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता डॉ. कृष्णा जोशी (इन्दौर) ने बताया कि एक दिवसीय समारोह नाथद्वारा जिला राजसमंद में 27 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें मुख्य अतिथि राजदीप भाटिया संचालक सनराईज एकेडेमी सिनियर सेकेण्डरी स्कूल नाथद्वारा, विशिष्ट अतिथि श्याम प्रकाश देवपुरा प्रधानमंत्री साहित्य मण्डल नाथद्वारा, क्षिप्रा भाटिया प्राचार्या एवं डॉ. निलिमा तिग्गा अजमेर रहेंगे। अध्यक्षता महेश सनाढय सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक नाथद्वारा तथा मुख्य वक्ता डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव शिक्षक संचेतना उज्जैन होंगे। समारोह की विशेष अतिथि डॉ. कृष्णा आचार्य व्याख्याता बिकानेर एवं सरिता शर्मा वरिष्ठ कवयित्री जयपुर तथा अविनाश शर्मा राष्ट्रीय सचिव जयपुर, कुसुम अग्रवाल प्रदेश संयोजक राजसमंद होंगे।

राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में आमंत्रित कवि एवं कवयित्री- ओमप्रकाश उज्जवल डॉ. मंजू सजल, ललिता जी, संपत सुरीला, डॉ. रेखा लोढ़ा, विजय कुमार, डॉ. किरन आचार्य उदयपुर, रावल साहब, मधु जी, जितेन्द्र जी, चाईना मीणा, डॉ. नीना शर्मा, डॉ. कृष्णा आचार्य, सरिता शर्मा रहेंगे। समारोह की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. चेतना उपाध्याय अजमेर एवं राष्ट्रीय महासचिव इकाई महिला डॉ. रेणू सिरोया कुमुदनी उदयपुर तथा राष्ट्रीय सचिव एवं संयोजक डॉ. फरजाना छीपा नाथद्वारा ने साहित्यकारों से उपस्थिति का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 8 =