साफगोई और सादगी की मिसाल थे स्व. कामरेड गुरुदास दासगुप्ता!! 

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के  दिग्गज नेता व पूर्व सांसद स्व . गुरुदास दासगुप्ता को उनकी पहली मृत्यु वार्षिकी पर संगठन के  कार्यकर्ताओं ने याद किया । खड़गपुर के  बोगदा  स्थित एटक  कार्यालय में  कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी । श्रद्धांजलि देने वालों में  पार्टी नेता विप्लव भट , सुभाष लाल , चंदन राव और अतनु  दास आदि शामिल रहे । कामरेड दासगुप्ता को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने आजीवन सर्वहारा वर्ग के  लिए संघर्ष किया ।
कई बार सांसद बन कर संसद पहुंचे और आम आदमी से जुड़े मुद्दों को जोर – शोर से उठाते रहे । जीवन पर्यंत वे सादगी और साफगोई की मिसाल बने रहे । अंतिम दिनों में  वे सार्वजनिक  और राजनीतिक जीवन से दूर हो गए क्योंकि उम्र अधिक होने के  साथ राजनीति की  दशा – दिशा भी बदल चुकी थी । कहना मुश्किल है कि दासगुप्ता सरीखे जमीन से जुड़े नेता आज की  वर्तमान राजनीति में  सामंजस्य स्थापित कर पाते या नहीं , क्योंकि जिस निष्ठा और समर्पण से उनके जैसे नेताओं ने राजनीति की  , वो आज के  समझौता परस्त राजनीति के  दौर में  दुर्लभ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − six =