यहां देखें बंगाल में शपथ लेने वाले 43 राज्य मंत्रियों की पूरी सूची 

कोलकाता। Bengal News : बंगाल में तीसरी तृणमूल सरकार बनने के बाद अब राज्य के मंत्रियों की औपचारिक घोषणा की गई है। विधायक मंत्रिमंडल को सोमवार सुबह शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण करने वाले 43 मंत्रियों की सूची पर एक नजर

इस बार पिछली बार से ज्यादा पूर्ण मंत्री बने रहे हैं। नए अतिरिक्त मंत्रियों में : मानस भुइयां, हुमायूँ कबीर, अखिल गिरि, रत्ना दे नाग, बालूचिक बारिक, शिउली साहा, मनोज तिवारी और बिरबाहा हांसदा हैं।
सूची में 24 पूर्ण मंत्री 9 राज्य मंत्री तथा 10 स्वतंत्र मंत्री होंगे। सोमवार सुबह कुल 43 लोग शपथ लेने वाले हैं।

इनकी सूची पर एक नज़र डालें :
सुब्रत मुखर्जी
पार्थ चटर्जी
अमित मित्रा
साधना पांडे
ज्योतिप्रिय मल्लिक
बंकिमचंद्र हाजरा
मानस भुइयां
सौमेन कुमार महापात्र
मलय घटक
अरूप विश्वास
उज्ज्वल विश्वास
अरूप राय
रथिन घोष
फिरहाद हकीम
चंद्रनाथ सिन्हा
शोभनदेव चटर्जी
ब्रात्य बसु
पुलक रॉय
शशि पांजा
गुलाम रब्बानी
विप्लव मित्र
जावेद अहमद खान
स्वपन देबनाथ
सिद्दीकुल्लाह चौधरी

स्वतंत्र राज्य मंत्री :
बेचाराम मान्ना
सुब्रत साहा
हुमायूँ कबीर
अखिल गिरि
चंद्रिमा भट्टाचार्य
रत्ना दे नाग
संध्या टुडू
बुलु चिक बारिक
सुजीत बोस
इंद्रनील सेन।

राज्य मंत्री :
दिलीप मंडल
अखरुज्जमान
शिउली साहा
श्रीकांत महतो
यास्मीन सबीना
बिरबाहा हांसदा
ज्योत्सना मांडी
परेश चंद्र अधिकारी
मनोज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 3 =