खड़गपुर ब्यूरो: प्रदेश के साथ ही पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेलनगरी खड़गपुर समेत जंगल महल में माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होगी I जो 22 फरवरी तक चलेगीI इसे लेकर स्कूलों में व्यापक तैयारियां चल रही है I एडमिट कार्ड का वितरण चल रहा हैI
हालांकि कई स्कूलों में अभी तक एडमिट कार्ड न पहुंचने की शिकायत विद्यार्थी और अभिभावक कर रहे हैं I यद्यपि इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड समय से स्कूलों में पहुंच जाएंगे I
हर बार की तरह इस साल भी परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र दूसरे स्कूलों में रखा गया है I दूसरी ओर माध्यमिक परीक्षा को ले डोर-टू-डोर” अभियान खड़गपुर के शिक्षकों द्वारा चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है I
जिससे ड्रॉप आउट विद्यार्थियों का पता लगाकर अभिभावकों को उन्हें फिर से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जा सके I माध्यमिक परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था खासकर लाउडस्पीकरों के प्रयोग को ले पुलिस प्रशासन भी अपनी ओर से पूरी तरह से सतर्क है I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।