कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि स्कूल और कॉलेज 15 नवंबर से फिर से खुलेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव को इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। बनर्जी ने सिलीगुड़ी में उत्तर कन्या में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद मुख्य सचिव एच के द्विवेदी से कहा कि वे शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने से पहले वहां उचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी (Coronavirus) के फैलने के बाद से राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। लेकिन, अब इन्हें अगले महीने से खोला जा रहा है। बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 989 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15,86,455 हो गई थी। इसके अलावा ही, 10 रोगियों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 19,055 तक पहुंच गई थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई थी।