कोलकाता। राज्य में विगत कई दिनों से स्कूल कॉलेज खोलने की मांग हो रही है। कई जगह अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोरोना प्रोटोकॉल नियमों में ढील का ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना के नियमों में छूट दी गई है। इसके साथ ही स्कूल भी तीन फरवरी से खोले जाएंगे। कक्षा आठवीं से लेकर कॉलेज-स्कूल तक के स्कूल तीन फरवरी से खुलेंगे। इसके साथ ही पांचवीं से सातवीं कक्षा से पाड़ाय शिक्षालय के माध्यम से पढ़ाई जाएगी. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम की सीमा बढ़ा कर 75 फीसदी कर दी गई है। इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू की सीमा रात 10 बजे से बढ़ाकर सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है।
सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि रेस्तरां में भी उपस्थिति 75 फीसदी कर दी गयी है। इसके साथ ही मुंबई और दिल्ली से प्रत्येक दिन विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया गया है। ब्रिटेन से विमान सेवा पर लगा प्रतिबंध भी हटा ली गयी है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना के मामले में कमी के बाद यह फैसला किया गया है. यह कोरोना प्रोटोकॉल की पाबंदियां 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। हालांकि इसमें काफी छूट दी गई है, क्योंकि कोरोना के साथ-साथ जीवन भी चलना होगा और आर्थिक व्यवस्था भी शुरू करनी होगी।