‘धरती को बचाने का जश्न हर दिन मनाना होगा’

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि धरती का बदलता वातावरण बहुत बड़े खतरे की घंटी है, इसलिए इसकी रक्षा के लिए पर्यावरण दिवस पर ही नहीं, बल्कि हर दिन जश्न मनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि धरती पर जलवायु किस कदर बदल रही है और किस गंभीरता के साथ चुनौती बनकर हमें प्रभावित कर रही है। इसका उदाहरण इस साल पड़ रही भीषण गर्मी है, जिसने हर इंसान का जीना मुश्किल कर दिया है। गांधी ने ट्वीट किया, “हमारे पास एक मात्र धरती है। अपने इस उपग्रह को बचाने तथा इसकी खुशहाली की बहाली के लिए आज और हर दिन इसकी सुरक्षा का जश्न मनाएं एवं इसकी रक्षा करने में मदद करें।विश्व पर्यावरण दिवस”।

श्रीमती वाड्रा ने कहा, “जलवायु परिवर्तन हमारी जिंदगी को किस तरह प्रभावित कर रहा है, इसका एक उदाहरण इस साल की भयानक गर्म हवाएं हैं। इन गर्म हवाओं से किसानों, मछुआरों का नुकसान हुआ, जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, इसलिए बतौर प्राथमिकता प्रकृति के प्रति हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। विश्व पर्यावरण दिवस।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − fifteen =