तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : देश के विभिन्न भागों की तरह खड़गपुर में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह अपूर्व उत्साह से मनाया गया। कोरोना काल के मद्देनजर जरूरी सतर्कता का खास ख्याल रखा गया। खड़गपुर साथी सोसाइटी की ओर से शहर के छोटा टेंगरा स्थित क्लीनिक परिसर में शनिवार को 20 कोरोना योद्धाओं को विशेष उपकरण देकर सम्मानित किया गया। डॉ. एसएस माईती और सोसाइटी के चेयरमैन अरुप वर्मा ने योद्धाओं को उपकरण भेंट किए,
जिनमें पीपीई किट, मॉस्क तथा ग्लबस लेकर अन्य जरूरी वस्तुएँ शामिल रही। सोसाइटी के सचिव अमिताभ दासगुप्ता ने कहा कि सम्मानित योद्धाओं में एंबुलेंस चालक से लेकर कोविड पॉजिटिव मरीजों को खाना पहुंचाने वाले स्वयंसेवक शामिल हैं। इन पर संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा रहता है।
लिहाजा उन्हें बचाव की ऐसी वस्तुएँ दी गई, जिससे उनकी हर संभव सुरक्षा संभव हो सके। इसके पहले 10 कोरोना योद्धाओं को इस प्रकार सम्मानित किया जा चुका है। सोसाइटी की ओर से सेफ होम खोलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कुछ लोगों की शंकाओं का निवारण होते ही यह खुल जाएगा।