तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । रेलनगरी खड़गपुर में सरस्वती पूजा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। कहीं खराब मौसम और भीषण ठंड के बावजूद पंडाल के उद्घाटन के लिए लोग देर रात तक इंतजार करते रहे, तो कहीं वसंत पंचमी पर लोगों ने रक्तदान कर श्रद्धा और भक्ति के इस अवसर का पालन किया। शहर के ओल्ड सेटलमेंट स्थित बालाजी मंदिर की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 30 यूनिट रक्तदान हुआ।
दूसरी ओर स्थानीय नगरपालिका वार्ड 10 के मलिंचा, ढेकिया में स्मार्ट ब्वायज क्लब के सरस्वती पूजा पंडाल के उद्घाटन के लिए बारिश और भीषण ठंड के बावजूद लोग देर रात तक प्रतीक्षा करते रहे। दरअसल उद्घाटन के लिए राज्य के मंत्री श्रीकांत महतो को आमंत्रित किया गया था। व्यस्तता के चलते आने में उन्हें काफी विलंब हो गया। लेकिन लोग इंतजार करते रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता बी. हरीश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।