हावड़ा। बोन बिहारी बोस रोड स्थित हावड़ा के श्री जैन विद्यालय में बड़े ही धूमधाम के साथ आज सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर विधि-विधान के साथ विद्यालय के शिक्षक-प्रतिनिधि संतोष कुमार तिवारी ने पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे विद्यालय बालिका-विभाग की प्रधानाध्यापिका मौसमी घोषाल, दिवस विभाग की प्रिन्सिपल इंदु जोसफ चौधरी, संजय सिंह, सतीश सिंह, सोमेन चक्रवर्ती, चंद्रदेव चौधरी, राम पुकार शर्मा, गोपाल कृष्णन आदि। विद्यालय में आयोजित सरस्वती पूजा में भव्य पंडाल का निर्माण स्वयं दिवस विभाग के छात्रों ने किया।
इस अवसर पर सभी छात्रों को प्रसाद के रूप में भोजन की व्यवस्था की गई थी। सरस्वती-पूजा को सफल बनाने में हेड प्रिफेक्ट (बॉय) गौतम जाजोदिया, पियूष साव सहित अन्य सीनियर छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।