तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : सारा बांग्ला विद्युत ग्राहक समिति दाँतन द्वितीय ब्लॉक समिति का तृतीय ग्राहक सम्मेलन पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के जहालदा सभागार में संपन्न हुआ। सम्मेलन संगठन के दांतन-2 ब्लॉक के अध्यक्ष शरतचंद्र दास की अध्यक्षता में शुरू हुआ।
वक्ताओं ने कहा कि स्मार्टली पैसा लूटने वाले डिवाइस स्मार्ट मीटर को रोकने के लिए ट्रांसफार्मर आधारित प्रतिरोध समिति का गठन कर सशक्त प्रतिरोध आंदोलन की रूपरेखा सम्मेलन से बनी है। हम स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे।
सभी ग्राहकों के आवेदन पत्र एसएम कार्यालय में जमा किए जा रहे हैं।
लगातार हो रहे आंदोलनों के मद्देनजर हाल ही में कृषि-बिजली में बेतहाशा बढ़ाए गए न्यूनतम शुल्क को वापस ले लिया गया है। इस जीत से नेताओं ने शिक्षा के साथ छोटे उद्योगों के लिए न्यूनतम शुल्क वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई I
21 नवंबर को मेदिनीपुर में जेडएम कार्यालय पर प्रदर्शन की घोषणा की गई। मुख्य वक्ता के रूप में संगठन के राज्य सचिवालय सदस्य नारायण चंद्र नायक उपस्थित थे I
संगठन के प्रखंड सचिव दिलीप दास ने मूल प्रस्ताव पढ़ा I विभिन्न क्षेत्रों के ग्राहकों ने प्रमुख प्रस्तावों पर चर्चा की। सम्मेलन से संजय घाटम को अध्यक्ष एवं दिलीप दास को सचिव के रूप में मनोनीत करते हुए 30 लोगों की ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया।
समापन भाषण संगठन के राज्य सचिव, मंडली सदस्य, पश्चिम मेदिनीपुर जिला संयोजक विद्याभूषण डे ने दिया।
खाकुड़दा ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव गौतम पटनायक, साबरा ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव श्यामल गिरि ने भी वक्तव्य रखा। दीपक पात्रा तथा एबीईसीए के राज्य समिति सदस्य और अन्य समारोह में उपस्थित थे।
मुख्य वक्ता नारायण चंद्र नायक ने आगामी मार्च माह में संसद अभियान की घोषणा की।इस ब्लॉक सम्मेलन में 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।