मुंबई : अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘पगलैट’ 26 मार्च को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। सान्या ने कहा, “इस फिल्म की घोषणा करने को लेकर बहुत रोमांचित हूं। यह मेरे दिल के बहुत करीब है। इसमें मैं संध्या का रोल कर रही हूं जो मेरे पर्दे पर निभाए गए रोल से अलग है। ‘पगलैट’ में मेरी यात्रा वाकई पगलैट की तरह ही थी। मैं दुनिया को यह फिल्म दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं।”
यह फिल्म भारतीय मध्यम वर्गीय परिवार की कहानी बताती है जो संकट में आ जाता है। सान्या इसमें विधवा युवती संध्या का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म उमेश बिष्ट द्वारा लिखित और निर्देशित है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्म में सयानी गुप्ता, श्रुति शर्मा, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और राजेश तैलंग हैं।