संस्कार भारती, मुंगेर जिला इकाई की एक दिवसीय बैठक संपन्न

पारो शैवलिनी । संस्कार भारती, मुंगेर जिला इकाई और अंग सांस्कृतिक समूह के संयुक्त तत्वावधान में कला मंथन को लेकर एक दिवसीय बैठक सरस्वती शिशु मंदिर, शादीपुर, मुंगेर के सभागार में आहूत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ गायक सह भारत विकास परिषद् के प्रदेश महामंत्री निर्मल जैन, भागलपुर से पधारी अंग साहित्य की लेखिका मीरा जी, अंग सांस्कृतिक समूह की सदस्या अभिलाषा भारती, संस्कार भारती, दक्षिण बिहार के महामंत्री संजय कुमार पोद्दार, अंग नाट्य मंच, बरियारपुर के अभय कुमार, संजय कुमार भाईद्वय, संस्कार भारती मुंगेर जिला के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप कुमार भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

बैठक को चार सत्र में रखा गया। चारो सत्र के विषयों पर आमंत्रित हर विधा के कलाकारों, साहित्यकारों को अपने विचार रखने को कहा गया। वक्ताओं में साहित्यकारों में अंगिका भाषा में धार्मिक ग्रंथों को लिखने वाले अंगिका कवि विजेता मुद्गल पूरी, युवा ग़ज़ल गायक विकास कुमार, तबला वादक सह संस्कार भारती मुंगेर जिला इकाई के संगीत संयोजक शंकर राय, संगीत व नृत्य गुरु सह तबला वादक विजय विश्वकर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर, जमालपुर के संगीत शिक्षक विनोद कुमार सिंह, अधिवक्ता सह तबला वादक श्री राय, नाट्य विधा सह पाठ भवन के शिक्षक चन्द्रशेखर, संगीत विधा के प्रशांत हंसपुरी, जानिशा आर्ट एंड फिल्म स्टूडियो जमालपुर के निदेशक मो ईसा ‘चंचल’ ने अपने उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक सह अंग सांस्कृतिक समूह के सदस्य महेश ‘अनजाना’ ने किया।

इस अवसर पर भागलपुर के सुर सुदर्शन कुमार, बरियार पुर के पत्रकार विनय कुमार सिंह, जमालपुर के नृत्य कला विधा के साकेत कुमार सिंह, संस्कार भारती मुंगेर जिला की चित्रकला संयोजिका मंजु यदुवंशी, प्रदेश प्रतिनिधि संगीता कुमारी, सदस्या एलिसा तिवारी, जिला नृत्य संयोजिका मृदुला शुक्ला, सह चित्रकला संयोजिका अदिति कुमारी, जिला रंगोली संयोजक सुजीत कुमार गुप्ता की उपस्थिति रही। व्यवस्था जिला मंत्री रितेश गुप्ता और कोषाध्यक्ष लीना जोशी के जिम्मे थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − fifteen =