सांकराइल : रक्तदान शिविर को आगे आए नर – नारी, 136 यूनिट रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिले के सांकराइल ब्लॉक के बरहाडंडारी प्राइमरी स्कूल में बरहदंडारी नेताजी क्लब की पहल पर सातवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 43 महिलाओं सहित कुल 136 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इनमें चालीस महिलाओं और पैंतीस पुरुषों ने पहली बार रक्तदान किया। सार्वजनिक शिविर के आसपास स्थानीय महिलाओं की उपस्थिति और उत्साह देखने लायक था। स्थानीय नेता जी क्लब के समाचार पत्र संपादक आशीष कुमार खुँटिया ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व इस क्षेत्र के एक थैलेसीमिया मरीज की खून की कमी से मौत हो गयी थी। तब से क्लब ने रक्तदान शिविर आयोजित करने की पहल की है। ताकि कभी किसी और की इस तरह मौत ना हो।

वे हर साल इस रक्तदान शिविर का आयोजन करते है। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए झाड़ग्राम जिला परिषद पार्टी के नेता कमलकांत राऊत, पंचायत सदस्य अपूर्बा दत्ता, भारदंडारी नेता जी क्लब के अध्यक्ष स्वपन कुमार पाल, सचिव कौशिक डे, अखबार के संपादक आशीष खुँटिया, परोपकारी, विश्वजीत पाल, भागवत मन्ना, प्रोफेसर सैकत अली शाह और अन्य अतिथि उपस्थित थे।

IMG-20231002-WA0019रक्तदान शिविर में उपस्थित अतिथियों ने सभी रक्तदाताओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कमल कांत राउत ने कहा, “रक्तदान महादान है, रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने रक्तदाताओं सहित सभी संबंधित लोगों को शुभकामनाएं और बधाई दी I साथ ही सभी से रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस दिन शिविर में हरियाली का संदेश देने के लिए सभी रक्तदाताओं एवं अतिथियों को उपहार स्वरूप एक-एक पौधा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − six =