संचेतना समाचार पत्र संतश्री कबीरदास विशेषांक विमोचन संपन्न

उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का 12वाँ संचेतना समाचार पत्र जो कि संत कबीरदास जी को समर्पित रहा। जिसका विमोचन श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति इन्दौर के शिवाजी भवन सभा भवन में सम्पन्न हुआ। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि म.प्र. साहित्य अकादमी डॉ. विकास दवे भोपाल, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार डॉ. ज्योति जैन इन्दौर, हिन्दी परिवार सचिव संतोष मोहंती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जी.डी. अग्रवाल एवं अध्यक्षता विश्व कवि सत्यनारायण सत्तन रहे।

संचेतना समाचार पत्र के सम्पादक डॉ. प्रभु चौधरी ने संस्था एवं समाचार पत्र के बारे में बतलाया। प्रधान सम्पादक हरेराम वाजपेयी ने गत एक वर्ष में विशेषांको एवं समारोह की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विनीता सिंह ने एवं आभार प्रदेशाध्यक्ष मणिमाला शर्मा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 16 =