नागदा (निप्र) : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का नवीन आयाम संचेतना समाचार द्विमासिक पत्र का प्रकाशन प्रारम्भ किया गया। प्रवेशांक ‘संचेतना समाचार‘ का विमोचन समारोह विक्रम विश्वविद्यालय के विक्रमादित्य सभा कक्ष में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य एवं शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष
ब्रजकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में तथा प्रधान सम्पादक हरेराम वाजपेयी, डॉ. जी.डी. अग्रवाल, डॉ. मनीषा ठाकुर, संतोष मोहन्ती के विशिष्ट आतिथ्य एवं कुलानुशासक डॉ. शैलैन्द्रकुमार शर्मा मुख्य वक्ता तथा संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी महासचिव रहे।
समारोह का शुभारम्भ महाराजा विक्रमादित्य के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण से किया। सरस्वती वंदना प्रगति बैरागी ने एवं स्वागत भाषण डॉ. प्रभु चौधरी (सम्पादक एवं महासचिव) ने दिया। संचेतना समाचार पत्र की संस्थागत उपयोगिता पर प्रधान सम्पादक वाजपेयी ने विचार रखे।
समारोह में मुख्य अतिथि पाण्डेय कुलपति, मुख्य वक्ता डॉ. शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. अग्रवाल, डॉ. ठाकुर ने सम्बोधित किया। अध्यक्षीय भाषण श्री ब्रजकिशोर शर्मा ने दिया। संचालन डॉ. रेखा भालेराव ने एवं आभार प्रभा बैरागी ने माना। इस अवसर पर कुलसचिव, प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।