संचेतना समाचार पत्र एवं वंशवृक्षम का विमोचन

उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का मुखपत्र संचेतना समाचार एवं डॉ. अनिल चतुर्वेदी, मुंबई की पुस्तक वंशवृक्षम का विमोचन मुंशी प्रेमचंद जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि संचेतना समाचार पत्र को 1 वर्ष पूर्ण होने पर द्वितीय वर्ष के प्रथम अंक का विमोचन एवं राष्ट्रीय सचिव अनिल चतुर्वेदी की पुस्तक का विमोचन इस अवसर पर किया जाएगा।

संचेतना समाचार पत्र के प्रधान संपादक अतिथि डॉ. अनुसूया अग्रवाल, संपादक रशिम चौबे, प्रबंध संपादक मुक्ता कोशिक एवं सहयोगी संपादक मणि माला शर्मा का सहयोग रहा।

समारोह को सफल बनाने की अपील राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, सुवर्णा जाधव, सुनीता राठौड़, प्रभा बैरागी, डॉ. जगदीश शर्मा, प्रगति बैरागी, अनिल जोशी, रिचा तिवारी, डॉ. अमृता अवस्थी, डॉ. मनीषा शर्मा, डॉ. इंदु सिन्हा, सुंदर लाल जोशी, हरचरण सिंह चावला आदि प्रबुद्ध वर्ग से समारोह में उपस्थित होने की अपील की।IMG-20220729-WA0014

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =