“संच फाऊंडेशन” ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

कोलकाता। कोलकाता के रामलीला मैदान में प्रसिद्ध एनजीओ “संच फाउंडेशन” के द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत  संस्था से जुड़े समाजिक कार्यकर्ता महेश जी ने झंडा फहरा कर किया तथा सभी आगंतुकों ने मिलकर  राष्ट्रीय गीत गया। इस अवसर पर “संच फाऊंडेशन” ने बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें मुख्य रूप से सौ मीटर दौड़, सैक रेस, फ्राॅग रेस आदि शामिल रहे। तकरीबन 150 बच्चे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हिस्सा बने, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को संस्था के द्वारा पुरस्कार स्वरूप ट्राॅफी, मेडल तथा प्रमाण पत्र दिया गया, साथ ही साथ सभी प्रतिभागी बच्चों को स्कूल बैग भी दिया गया, विजेता बच्चों में शामिल रहे सुमित चौरसिया, शिवांशु पासवान, पुष्पांजलि कुमारी, साहिल महतो, देव दास, पियूष दास, आदित्या पासवान एवं अन्य।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में अतिथि के तौर पर मौजूद रहे समाजिक कार्यकता महेश जी, प्रसिद्ध कवि रामाकांत सिन्हा, कवयित्री मौसमी प्रसाद एवं कवि एवं स्तम्भकार अमित कुमार अम्बष्ट। “संच फाऊंडेशन” की फाऊंडर संचिता सक्सेना ने बताया कि संस्था कोलकाता के विभिन्न इलाकों के झुग्गी-झोपड़ी एवं वंचित बच्चों को अध्ययन एवं कला के विभिन्न क्षेत्रों में आगे लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा विभिन्न महत्वपूर्ण मौकों पर ऐसे आयोजन करती रहती है।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में संस्था के सक्रिय सदस्यों में मुख्य रूप से शामिल रहे सारांश सक्सेना, रौनक जायसवाल, इशिका अग्रवाल, श्रुति लाखोटिया, अभिषेक कोठारी, कमलेश कुमार शर्मा, पियूष अग्रवाल, स्नेह गुप्ता एवं अन्य कार्यक्रम का संचालन शिवा जी पोद्दार ने किया। इस मौके पर “संच फाऊंडेशन” की फाऊंडर संचिता सक्सेना के माता-पिता संजीव कुमार सक्सेना एवं सरोजनी सक्सेना भी मौजूद रहे तथा सभी आयोजकों एवं बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 17 =