सैमसंग अगस्त में कर सकता है नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च

सोल। Tech News : सैमसंग अगस्त के महीने में अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। इंडस्ट्री के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। और ऐसा कंपनी द्वारा अपने फोल्डेबल कैटेगरी को अधिक लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक अगस्त के आखिर तक अपने प्रोडक्ट्स को आधिकारिक तरीके से लॉन्च करने से पहले इसी महीने की शुरूआत में आयोजित होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग अपने गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 को पेश करेगा।

विदेशी तकनीकी समीक्षकों की माने तो इस कार्यक्रम का आयोजन 3 अगस्त को हो सकता है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि इसके और बाद में होने की उम्मीद है। योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक इवेंट में कंपनी अपने गैलेक्सी वॉच 4 स्मार्टवॉच और गैलेक्सी बर्डस 2 वायरलेस ईयरबड्स को भी पेश कर सकती है। हालांकि, सूत्रों ने कहा है कि गैलेक्सी एस21 एफई स्मार्टफोन को इवेंट में पेश नहीं किया जाएगा।

गैलेक्सी एस21 एफई जनवरी में लॉन्च हुए गैलेक्सी एस21 का बजट एडिशन होगा। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रोडक्ट के सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है क्योंकि फिलहाल सैमसंग अपने फोल्डेबल डिवाइसों का प्रचार करने पर ध्यान लगाना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + twenty =