तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : किसी प्रकार के प्रतिफल की आस रखे बगैर किया गया सेवा कार्य ही श्रेष्ठ है , लेकिन यह भी सच है कि सम्मान और प्रोत्साहन किसी का भी आत्मविश्वास बढ़ा सकता है । खड़गपुर के साउथ साइड में आयोजित माता पूजा महोत्सव में यह बात अतिथियों ने कही। इस अवसर पर लॉक डाउन और कोरोना काल में श्रेष्ठ सेवा कार्य के लिए कई संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मंच पर आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल और लॉक डाउन में शहर की सामाजिक संस्थाओं ने काफी उम्दा कार्य किए। जिससे लोगों को काफी कम परेशानी हुई । इसके लिए समय उन्हें याद रखेगा । मंच पर सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्मानित करना सामान्य धन्यवाद ग्यापन है । इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।