‘तू तो एवे एवे करके लूट गया’ गाकर सारेगामापा के टॉप 10 में शामिल हुई “सलुवा गर्ल”

श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’ : गत रविवार को संपन्न जीटीवी सारेगामापा गायन प्रतियोगिता में अपनी धमाल प्रस्तुति देकर सलुवा गर्ल सोनिया गजमेर टॉप 10 में पहुंच गई। सोनिया ने एक अन्य प्रतियोगी वास्तव के साथ मिलकर बड़ा ही शानदार-जानदार युगल गीत प्रस्तुत कर हर बार की तरह इस बार भी अपने गायन से मंच को थिरकने पर मजबूर कर दिया। गायन के साथ-साथ आकर्षक नृत्य स्टेप करते हुई सोनिया की नयनाभिराम प्रस्तुति ने अतिरिक्त आकर्षण पैदा की।

इस काम्बो प्रदर्शन ने उपस्थित दर्शकों एवं निर्णायकों का भरपूर मनोरंजन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक और ख्यात संगीतकार अनु मलिक ने सोनिया और वास्तव की प्रस्तुति को “लाजवाब” बताया। साथ ही प्रख्यात डांसर-अभिनेता जावेद जाफरी के पुत्र और प्रसिद्ध हास्य अभिनेता जगदीप के पोते मिजान जाफरी के साथ फिल्म ‘मेरी जंग’ के गाने ‘बोल बेबी बोल….’ पर मनमोहक नृत्य पेश कर अपनी नृत्य-कला का भी बेहतरीन उदाहरण पश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 10 =