मुंबई। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) आगामी बायोपिक साइना में प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) का किरदार निभा रही हैं। परिणीति का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि शूटिंग के वक्त सेट पर साइना खुद नहीं बल्कि केवल ट्रेनर ही मौजूद रहे। अभिनेत्री ने कहा, मुझे हैदराबाद में साइना के घर जाकर उनसे मुलाकात करने की बात याद है। उन्होंने मुझसे कहा था, मैंने कभी तुम्हें स्पोर्ट्स खेलते नहीं देखा है। जब हम वापस लौटे तो मुझे पता लग चुका था कि मुझे अपनी ट्रेनिंग पर दोगुना काम करना पड़ेगा क्योंकि किसी ने मुझपर भरोसा किया है कि मैं जिम्मेदारी के साथ इस स्पोर्ट को सही से खेल पाऊंगी।
अगर मैं उनके जैसा एक प्रतिशत भी खेल लेती हूं, तो मैं खुद को लकी समझूंगी। उन्होंने आगे कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि सेट पर कोच और ट्रेनर्स के अलावा किसी की मौजूदगी नहीं रही। अगर साइना खुद वहां रहतीं तो मैं नर्वस हो जाती। अमोल गुप्ते द्वारा निर्देशित फिल्म साइना 26 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है।