कोलकाता : महानगर में आयोजित शार्ट फिल्म प्रीमियर लीग में सागरिका हाजरा की फिल्म “श्रेष्ठ” दिखाई जाएगी। यह फिल्म मूल रूप से महिलाओं को केंद्र कर बनाई गई है। जिसमें नवोदित कलाकार अपने हुनर की नुमाइश करते नजर आएंगे। फिल्म में तत्कालीन समय को दर्शाने की चेष्टा की गई है। लीक से हटकर बने इस फिल्म में मनोरंजन का पूरा डोज देखने को मिलेगा। फिल्म मंगलवार रात 8.00 बजे धूम चैनल पर दिखाई जाएगी। आप भी इस फिल्म को देखना न भूलें।
https://www.facebook.com/story.php?story_fbid=640264760008119&id=140525159982084&scmts=scwspsdd