कोलकाता। महानगर के प्रतिष्ठित लॉयंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 B-2 ज़िला गवर्नर लॉयन कनक दुगड के अथक प्रयास एवं स्नेहालय के सौजन्य एवं सोना साइकिल के निर्माता सुरेश जी गुप्ता के अथक प्रयासों से कलकत्ता से बांग्लादेश तक सद्भावना साइकल रैली कार्यक्रम दो राष्ट्रों के बीच सद्भावना, एकता, मित्रता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चेयरमैन लॉयन प्रकाश मुन्दड़ा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह रैली गुरुवार यानी 14 सितंबर को शाम 6 बजे लायंस देश प्रिय पार्क से रवाना हुई।
जो पश्चिम बंगाल के कल्याणी, कृष्णानगर बहरामपुर, जंगीपुर, फरक्का, मालदा होते हुए 3 अक्टूबर को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुँचेगी। ज़िला गवर्नर लायन कनक दुगड, सचिव लायन नितिन अग्रवाल, सभी भूतपूर्व ज़िला गवर्नर, कार्यक्रम के चेयरमैन लायन प्रकाश मुन्दडा, सह चेयरमैन लायन किशोर कुमार राठी, सोना साइकिल के निर्माता सुरेश जी गुप्ता, मुकुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन पारस नाथ अग्रवाल, लायन विवेक अग्रवाल, लायन बिलोहीत चक्रवर्ती,
लायन अनुप अग्रवाल, लायन चेतन जैन, लायन विपिन रस्तोगी,एवं अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज और लायंस पताका दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि बांग्लादेश के उच्चायोग रियाजुल इस्लाम ने कहा यह रैली भारत और बांग्लादेश के बीच दोस्ती का नया अध्याय लिखेगी। लायंस ज़िला द्वारा उठाया गया कदम अत्यंत प्रशंसनीय है।
रैली को सफल बनाने के लिये सोना साइकिल (Sona Cycle) के मालिक सुरेश जी गुप्ता जिला, गवर्नर लायन कनक दुगड, सचिव नितिन अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम, लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट के अध्यक्ष लायन नागेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट 322 B-2 से हावड़ा ग्रेटर, आस्तित्व, बहरामपुर, फरक्का, प्रेरणा, टॉलीगंज, वेस्ट श्रद्धा शबरी, हिन्दुस्तान पार्क, काकुरगाछी,सेंटनीयल मोक्ष, पार्क स्ट्रीट, रेजेन्सी, आर्ट एंड कल्चर एवं डिस्ट्रिक्ट 322 B-1 से रानाघाट वेस्ट, कृष्णानगर संपर्क, कृष्णानगर, नदिया धुबुलिया और प्लासी का अहम योगदान रहा।