तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : अन्नप्राशन सरीखे ‘परिवारिक उत्सव रक्तदान कर मनाया जाए ‘ इस विचार को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग ब्लॉक के कृष्णपलाशी गांव में। संबंग जनरल नॉलेज अन्वेषण अभिक्षा एंड कल्चरल सोसायटी के महत्वपूर्ण सदस्य उत्तम कुमार खांडा और उनकी पत्नी पुष्पारानी खांडा ने अन्नप्राशन समारोह से पहले इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
अन्नप्रासन और भोजन की पारंपरिक रस्मों के साथ उत्सवी माहौल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर के संचालन की जिम्मेदारी जनरल नॉलेज सीकिंग अभिक्ष एण्ड कल्चरल सोसायटी के सदस्यों एवं खाण्डा परिवार के रिश्तेदारों एवं शुभचिंतकों ने सुचारु रूप से संभाली।
नारायणगढ़ वालंटियर ब्लड डोनर्स फोरम के सचिव और टूटरंगा उद्यमी तरूण संघ के सचिव, मेदिनीपुर छात्र समाज के अध्यक्ष डॉ. जगदीश माईती ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने और इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए अपना हाथ बढ़ाया। कृष्णगोपाल चक्रवर्ती, परोपकारी नंदन मन्ना, बादल चक्रवर्ती, रामानंद दास अधिकारी, सनातन मन्ना, नंदन नाइक आदि इस अवसर पर उपस्थित थे I शिविर में कई महिलाओं सहित कुल 32 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। एगरा ब्लड बैंक अथॉरिटी द्वारा रक्त एकत्रित किया गया I