लाखों की घोषणा के साथ ग्रामीण ओलंपिक का समापन

जालौर । राजस्थान में चल रहे तीन दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौरा में ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता के तहत गांव में परंपरागत खेलों में लोगों की रूचि देखने को मिली। सबसे अधिक कबड्डी एवं वॉलीबॉल के मैच खेले गए। क्रिकेट और खो खो में भी खिलाड़ियों ने जोरदार दम दिखाया। पंचायत शिक्षा अधिकारी जाला राम बिश्नोई ने बताया कि शांतिपूर्वक तरीके से खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें विजेता खिलाडिय़ों को प्रशंसा पत्र व भामाशाह लक्ष्मण सिंह काबावत की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इसके लिए पर्यवेक्षक व्याख्याता सांवलाराम खींची को नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिन्हें आगे खेलने का अवसर मिलेगा। वही कुछ गांव में महिलाओं में भी खेलों के प्रति रूचि देखने को मिली। चौरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता में चौरा 300421, वॉलीबॉल 272766 कबड्डी पुरुष 306875, कबड्डी महिला 158372 अपनी जीत दर्ज की।

समापन समारोह हर्ष एवं उल्लास के साथ श्रम एवं राजस्व मंत्री श्री सुखराम जी बिश्नोई के मुख्य आथित्य एवम् प्रधान प्रतिनिधि श्री हिंदूसिंह दुठवा की अध्यक्षता एवं प्रधानाचार्य श्री जालाराम जी जाणी के संयोजन में हुआ। इस मौके पर मंत्री सुखराम बिश्नोई ने भामाशाह लक्ष्मण सिंह काबावत, मूलाराम बिश्नोई, हेमाराम देवासी, राणाराम/हुकमाजी साहू, प्रकाश साहू, गणपत माहेश्वरी एवं गेनाराम रामाजी माली को साफा बंधवा कर स्वागत किया। भामाशाह लक्ष्मण सिंह काबावत ने लगभग 15 लाख की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रधानाचार्य कक्ष बनाने की घोषणा की।

वर्तमान में भामाशाह पूनमाराम माली, बीरबल एम साहू, चिम्माणी साहू परिवार चौरा, कालूराम सांवताजी बिश्नोई एवं पूर्व सरपंच रतन देवासी द्वारा प्रेरित भामाशाह भोपाल चंद मेहता परिवार सांचौर द्वारा पांच कक्षा–कक्षों का निर्माण लगभग पूर्णता की ओर है एवं ग्राम पंचायत चौरा द्वारा एक हजार छात्रों के बैठने की क्षमता वाला टिन शेड भी निर्मित हो रहा है। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी भामाशाहो का आभार जताया। इस मौके पर पूर्व एवं वर्तमान में सहयोग करने वाले समस्त भामाशाह एवम् पीईईओ क्षेत्र के समस्त स्टाफगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 20 =