कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता से सिलीगुड़ी से भागकर हावड़ा पहुंची दो किशोरियों को गलत हाथों में पडने से पहले ही बचा लिया गया। परिजनों के पहुंचने तक दोनों किशोरी को सुरक्षित रखने के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार बीते दिन शाम को आरपीएफ के हावड़ा नोर्थ पोस्ट कमांड के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की इंस्पेेक्टर सुष्मिता चौधरी के नेतृत्व में सब इंस्पेेक्टर कौशल कुमार और आरपीएसएफ की महिला कांस्टेबल सोनाली दास की टीम ओल्ड काम्लेक्स में जांच कर रही थी। इसी बीच वहां घूम रहीं दो किशोरियों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई तो उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई।
पता चला कि निकिता बर्मन (17) पुत्री बिरेन बर्मन तथा सबिता राय (17) पुत्री हरिपदो राय नामक दोनों किशोरियां पारिवारिक कारणों की वजह से घर पर बिना बताए ही निकल आई थीं। आरपीएफ ने किशोरियों को अपनी हिफाजत में ले लिया। दोनों ने अपना पता सिलीगुडी जिले के बागडोगरा थाना अंतर्गत 102 फयारी जोट बताया। पूछताछ में पता चला की आपस में सहेलियां दोनों किशोरी सिलीगुुड़ी से बस में सवार होकर कोलकाता पहुंची थीं, जहां से वह कहीं जाने के लिए हावड़ स्टेशन पहुंच गई थीं, लेकिन स्टेशन पहुंचने के बाद उन्हें कोई दिशा नहीं सूझ रही थी। आरपीएफ ने परिजनों को सूचना देने के बाद दोनों किशोरियों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया।