कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल ने सक्रियता दिखाते हुए मां के आंचल को सूना होने से बचा लिया । हावड़ा स्टेशन पर घूम रहे गुमशुदा बच्चे को बरामद कर आरपीएफ ने उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। सूत्रों के अनुसार बीते दिन आरपीएसएफ की महिला इंस्पेक्टर सुष्मिता चौधरी के निर्देशन में हावड़ा आरपीएफ के नॉर्थ पोस्ट में तैनात सब इंस्पेक्टर कौशल कुमार के नेतृत्व मे महिला कांस्टेबल चंद्रिमा महाता की टीम प्लेटफार्म 2 व 3 में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक चार वर्षीय बचचा बदहवास अवस्था में घूमता नजर आया। आरपीएफ ने बच्चे को अपनी हिफाजत में लेकर वहां मौजूद यात्रियों से पूछताछ की तो किसी ने भी बच्चे को अपना नहीं बताया। पूछताछ केंद्र से उद्घोषणा भी कराई गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। कुछ देर बाद एक महिला अपने रिश्तेदार के साथ बच्चे को ढूंढती हुई आरपीएफ के पास जा पहुंची।
महिला ने अपना नाम प्रियंका गुप्ता पत्नी सुनील गुप्ता निवासी हावड़ा जिला के लिलुआ अंतर्गत भुजंगा धर रोड बताया। साथ ही आरपीएफ द्वारा बरामद बच्चे का नाम आशीष गुप्ता बताया। खुलासा किया की 14 फरवरी की दोपहर अचानक आशीष घर से लापता हो गया था। हालांकि उन्होंने इस मामले की गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी। आरपीएफ ने महिला द्वारा दिखाए गए दस्ताावेजों का सत्यापन करने के बाद बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। गुम हुए कलेजे के टुकड़े को सही सलामत वापस पाकर मां भावुक हो गई। उन्होंने आरपीएफ के कार्य की दिल से सराहना की।