पांच दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचेंगे आरपीएफ के डीजी

बामनगाछी में आरपीएफ पोस्ट की नई इमारत का करेंगे उद्घाटन
बंगाल पुलिस और आरपीएफ के आला अफसरों के संगे करेंगे बैठक

कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक का पदभार संभालने के बाद पहली मर्तबा आइपीएस संजय चंदर पांच दिवसीय दौरे पर बुधवार को कोलकाता पहुंचे रहे हैं। आरपीएफ के डीजी सुरक्षा सम्मेलन समेत कई उद्घाटन कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। वह रेलवे की सुरक्षा को लेकर बंगाल पुलिस और आरपीएफ के आला अधिकारियों के संग भी बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार डीजी (आरपीएफ) आइपीएस संजय चंदर राजधानी एक्सप्रेस से बुधवार सुबह नई दिल्ली से कोलकाता पहुंचेंगे। इसके बाद वह दोपहर साढ़े तीन बजे बामनगाछी आरपीएफ पोस्ट में तैयार नई इमारत (कार्यालय) का उद्घाटन करेंगे।

पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, मेट्रो रेलवे और सीएलडब्ल्यू के सुरक्षा सम्मेलन में भी डीजी शिरकत करेंगे। पांच दिवसीय दौरे के दौरान डीजी गार्डन रीच स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त कार्यालय का भी मुआयना करेंगे। वहीं पर आरपीएफ कांफ्रेंस हॉल का भी उद्घाटन करेंगे। डीजी का खड़गपुर में जैडटीआई जाने का भी कार्यक्रम है, जहां पर वह नए लग्गेज स्केनर क्लास रूम का उद्घाटन करेंगे। 29 अक्टूबर की दोपहर में आरपीएफ के डीजी कांचरापाड़ा ट्रेनिंग सेंटर में पुरुष एवं महिला इंटर रेलवे आरपीएफ फुटबाल टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

रेलवे की सुरक्षा में पुलिस और आरपीएफ के बीच बेहतर तालमेल कैसे बरकरार रखा जाए इस बाबत डीजी बंगाल पुलिस के आला अफसरों को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, मेट्रो रेलवे और सीएलडब्ल्यू के आरपीएफ अफसरों के साथ भी रेलवे एवं यात्री सुरक्षा को लेकर बैठक करेंगे। 31 अक्टूबर को आरपीएफ के डीजी नई दिल्ली के लिए प्रस्तान करेंगे। डीजी के आगमन को लेकर आरपीएफ ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। स्टेशनों एवं रेल परिसर में अनाधिकृत दुकानों को भी हटा दिया गया है। डीजी की नजर में किसी तरह की खामियां ना पड़े इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अनाधिकृत वेंडरों को भी हिदायत दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + five =