सिलीगुड़ी। रेलवे की जमीन पर कब्जा कर घर बनाने वालों के खिलाफ रेलवे ने अभियान तेज कर दिया है। इस के तहत आरपीएफ ने सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन के पास बने मकान को ध्वस्त कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। वार्ड नंबर 18 में टाउन स्टेशन के पास राणा बस्ती में रेलवे की जमीन पर कब्जा कर घर बनाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद मंगलवार को आरपीएफ ने मकान को तोड़ दिया।
हालांकि अभियान के वक्त अतिक्रमणकारी वहां नहीं था, लेकिन जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगा है। इस दिन स्थानीय निवासियों ने कहा कि कभी-कभी माफिया रेलवे की जमीन पर कुछ लोगों को लाकर बसा देते हैं। मामले की सूचना आरपीएफ को दी गई है।
लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति ने जरूरतमंदों में बांटे छाते और भोजन
सिलीगुड़ी। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति की ओर से सिलीगुड़ी के सूर्यसेन पार्क में सफाई कर्मियों और जरूरतमंद लोगों के बीच छाते और भोजन का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार दोपहर सिलीगुड़ी सूर्यसेन पार्क के अंदर एक समारोह के माध्यम से किया गया।
संस्था के मुताबिक भारी बारिश के कारण इस इलाके में कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी घुसने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। फलस्वरूप उनकी सुविधा के लिए संस्था की ओर से उन्हें नई छतरियां व अन्य सामग्री दी जा रही है तथा दोपहर का भोजन भी दिया जा रहा है।