काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित हवाई अड्डे के पास रविवार को हुए रॉकेट हमले में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये। मीडिया रिपोर्टाें के मुताबिक रॉकेट काबुल हवाई अड्डा को निशाना बनाकर दागा गया था जहां अमेरिका नीत निकासी विमानों की आवाजाही जारी है लेकिन यह लक्ष्य को निशाना बनाने के बजाय एक आवासीय इलाके में जाकर फट गया। टोलो न्यूज के मुताबिक रॉकेट हवाई अड्डे के निकट स्थित ख्वाजा बुगरा आवासीय इलाके में जाकर गिरा।
.
इस बीच, काबुल पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी स्पूतनिक को बताया कि रॉकेट राजधानी के 15वें जिले से टकराया। हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक जघन्य आतंकवादी हमले के तीन दिन बाद यह हमला हुआ है, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों सहित 200 से अधिक लोग मारे गए थे, और लगभग 1500 अन्य घायल हुए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को कहा था कि अगले 24-36 घंटों के भीतर काबुल हवाई अड्डे पर एक नया हमला होने की ‘अत्यधिक संभावना’ है। उन्होंने कहा,“हमारे कमांडरों ने मुझे सूचित किया कि अगले 24-36 घंटों में एक हमले की अत्यधिक संभावना है।