खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट के “देवलिया – खन्याडीही सड़क विकास संघर्ष समिति” की ओर से सोमवार को कोलाघाट प्रखंड में देवलिया खन्याडीही पिच सड़क के तत्काल जीर्णोद्धार और विस्तार की मांग को लेकर दोपहर चपड़ा बोर्ड प्राथमिक विद्यालय में एक बैठक हुई। बैठक में समिति के संयुक्त सचिव नारायण चंद्र नायक, मोहन दास व अन्य मौजूद थे। बैठक से जनवरी के दूसरे सप्ताह में प्रखंड के बीडीओ व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति देने का कार्यक्रम अपनाया गया।
उधर, सड़क पर चल रहे टोटो चालक आज सुबह पुलशिता में इसी मांग को लेकर सड़क जाम में शामिल हो गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटाया गया। उल्लेखनीय है कि 8 किमी लंबी इस पिच रोड को लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढों की मरम्मत करते हुए ईट रोड में बदल दिया गया है। विकास संघर्ष समिति के सतत आंदोलन को देखते हुए हाल ही में इसने एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है।