रिसड़ा विद्यापीठ ने स्थापना के सातवें दशक पर निकाली प्रभात फेरी

रिसड़ा, हुगली । हुगली ज़िले के प्रतिष्ठित हिंदी विद्यालय रिसड़ा विद्यापीठ की स्थापना के 70 वर्ष पूर्ति के उपलक्ष्य में रिसड़ा शहर में बैंड बाजे के साथ प्रातः 9 बजे से एक विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी का शुभारम्भ विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर गणेश चन्द्र बाग द्वारा झण्डी दिखा कर किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं छोटी छोटी तख्तियों के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा, देश भक्ति भाव, प्लास्टिक से बचाव, शिक्षा का महत्व इत्यादि विषयों में शांतिपूर्वक सन्देश प्रेषित करते नजर आये। कॅप्टन सुनील कुमार सिंह की अगुवाई में एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के पूर्ण अनुशासन में मुख्य आकर्षण भारत माता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद, रविंद्र नाथ टैगोर, महात्मा गांधी की झांकी ने दर्शकों को अपनी तरफ न सिर्फ आकर्षित किया वरन उनका मन मोह लिया।

उक्त अवसर पर रिसड़ा विद्यापीठ अलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन (भूतपूर्व छात्रों का संगठन) के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी की अगुवाई में संस्था के उपाध्यक्ष शिव दयाल राय, सचिव मुन्ना प्रसाद, संयोजक सूर्य कान्त चतुर्वेदी (मोहन), जॉइंट सेक्रेटरी संतोष सिंह, सत्यप्रकाश पाण्डे, राजीव सिंह, दिलीप गुप्ता, प्रदीप दुबे, अभिषेक मिश्रा, उत्तम गुप्ता, महेश दीक्षित, टाटा पाण्डे, शशी सिंह, अनिल अग्रवाल, दीपक कुमार, दिनेश वर्मा, डॉ. सुधीर झा, डॉ. रामा शंकर सिंह, मनोज राम, जेसीओ सुखविंदर सिंह एवं कुलदीप सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक वृंद एवं कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − twelve =