Richa Chadha

‘शेल्फ लाइफ’ शब्द के इस्तेमाल पर ऋचा को है आपत्ति, बोलीं- मैं जैम की बोतल नहीं

मुम्बई। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा इन दिनों ‘फुकरे 3’ को लेकर चर्चा में हैं। 28 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में भोली पंजाबन बनकर ऋचा ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीता है। ऋचा के करियर की बात करें तो उन्होंने 2008 में ‘ओए लक्की! लक्की ओए’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने कई अहम रोल अदा किए हैं। ऋचा चड्ढा ने हाल ही में हीरोइनों के लिए इस्तेमाल होने वाले ‘शेल्फ लाइफ’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। साथ ही उन्होंने एक निर्देशक के साथ हुई अजीबोगरीब घटना का भी जिक्र किया।

हाल ही में ऋचा चड्ढा ने ‘शेल्फ लाइफ’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए कहा, ‘मैं कोई जैम की बोतल नहीं हूं!’ इसके बाद उन्होंने वर्षों पहले एक निर्देशक के साथ घटी एक घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘एक बार एक डायरेक्टर ने मुझे एक रोल ऑफर किया, जिसमें मुझे एक 70 वर्षीय एक्टर की पत्नी की भूमिका अदा करनी थी। मैं तब 30 की हुई थी, फिल्म में करने के लिए मेरे लिए खास नहीं था। साथ ही 70 साल के एक इंसान के अपोजिट नजर आकर मुझे अपने लिए इंडस्ट्री में अवसर कम खत्म नहीं करने थे’।

ऋचा ने जब यह किरदार अदा नहीं करने को लेकर निर्देशक को बताया तो निर्देशक ने उनकी आलोचना की। साथ ही कहा कि वह एक हीरोइन के रूप में काम नहीं कर पाएंगी, क्योंकि उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां की भूमिका निभाई है। ऋचा ने आगे कहा, ‘वह निर्देशक आज कहीं नहीं है और उन्होंने मुझे ‘तुम्हारी शेल्फ लाइफ’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए यह जता दिया था कि वह महिलाओं के बारे में क्या सोचते हैं।

उन्होंने ‘शेल्फ लाइफ’ जैसे शब्द का इस्तेमाल ऐसे किया जैसे कि मैं जैम की एक बोतल थी! इस इंटरव्यू के दौरान ऋचा से पूछा गया कि वह कोई फिल्म साइन करने से पहले किन चीजों का ध्यान रखती हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘वह इस बात का ध्यान रखती हैं कि जो शख्स उनके अपोजिट नजर आए वह उनसे भी ज्यादा स्मार्ट हो और उनसे भी ज्यादा किरदार के लिए प्रतिबद्ध हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + ten =