सुशांत को याद कर भावुक हुईं रिया चक्रवर्ती, इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Bollywood News :  बीते साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेन्ट में मृत पाया गया था। फैंस और उनके करीबी उन्हें आज के दिन नम आंखों से याद कर रहे हैं। सुशांत की मौत से पहले उनकी गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है।

रिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी और सुशांत की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक भी लम्हा ऐसा नहीं होता जिसमें मुझे यह विश्वास होता हो कि तुम अब यहां नहीं हो। कहते हैं समय के साथ सबकुछ बेहतर हो जाता है। लेकिन तुम मेरा समय और मेरा सबकुछ थे। मुझे पता है अब तुम मेरे गार्डियन एंगल हो – चांद से मुझे अपने टेलिस्कोप से देख रहे हो और मेरी रक्षा कर रहे हो।

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं रोज तुम्हारा इंतजार करती हूं कि तुम मुझे पिक करने आओगे। मैं हर जगह तुम्हें ढूंढती हूं – मुझे पता है तुम मेरे साथ यहीं हो। मैं रोज टूट जाती हूं, फिर मुझे तुम्हारा यह कहना याद आता है – तुम यह कर सकती हो बेबू। जितनी बार मैं तुम्हारे यहां ना होने के बारे में सोचती हूं ढेरों भावनाएं मेरे शरीर से उठती हैं। यह लिखते हुए मेरा दिल दुखता है, कुछ भी महसूस करने में मेरा दिल दुखता है।’

‘तुम्हारे बिना कोई जिंदगी नहीं है। तुम जिंदगी का मतलब अपने साथ ले गए। यह खोखलापन कभी नहीं भर सकता। तुम्हारे बिना मैं स्थिर खड़ी हूं। मेरे प्यार सनशाइन बॉय, मैं बाड़ा करती हूं तुम्हें रोज मालपुआ दूंगी और दुनिया की सारी क्वांटम फिजिक्स की किताबें पढ़ लूंगी – प्लीज मेरे पास वापस आ जाओ। मैं तुम्हें मिस करती हूं मेरे दोस्त, मेरे प्यार। बेबू और पुटपुट फॉरएवर।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =