पुण्यतिथि पर याद किए गए क्रांतिकारी शहीद मदन लाल ढींगरा

राष्ट्रीय कवि संगम हुगली ज़िला इकाई द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी मदन लाल ढींगरा को काव्यांजलि अर्पित की गयी

हुगली। राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय की अध्यक्षता में शनिवार रात 8 बजे से गूगल मीट पर आयोजित उक्त काव्य गोष्ठी का शुभारंभ राष्ट्रीय कवि संगम हुगली ज़िला इकाई की अध्यक्ष रीमा पांडेय द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। तदुपरान्त दो मिनट का मौन धारण कर आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के बलात्कार एवं नृशंस हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुए साहित्य प्रेमियों ने दिवंगत महिला डॉक्टर की आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की।

संस्था की हुगली जिला अध्यक्ष रीमा पाण्डेय द्वारा संचालित उक्त कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संगठन के हुगली जिला संरक्षक तथा जिले के प्रतिष्ठित ईएनटी सर्जन डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि एवं संस्था की प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्यामा सिंह सहित स्वागता बसु, कमलापति पाण्डे “निडर”, हिमाद्रि मिश्रा, रीमा पाण्डेय, डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी, मोहन चतुर्वेदी “बैरागी” एवं डॉ. गिरिधर राय ने अपनी प्रभावशाली गम्भीर रचनाओं के माध्यम से नारी सम्मान की सुरक्षा पर बल दिया। राष्ट्रीय कवि संगम हुगली जिला इकाई के सचिव मोहन चतुर्वेदी “बैरागी” द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =