Kolkata Hindi News, कोलकाता। खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर के मुगबासन टारगेट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित मेरिट सेलेक्शन टेस्ट 2023 का परिणाम संगठन के मुगबासन स्थित मुख्यालय में जारी किया गया है। इस परीक्षा में 4733 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
संगठन की ओर से बताया गया कि मेरिट चयन परीक्षा पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा और हुगली जिलों के 23 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। संस्था के सचिव शेख मोनिरुल आलम ने बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्तकर्ता छात्रों को प्रमाणपत्र के साथ-साथ आर्थिक पुरस्कार व अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
साथ ही 50 प्रतिशत से 89 प्रतिशत प्राप्तकर्ता परीक्षार्थियों को विभिन्न स्तरों में विभाजित कर विभिन्न पुरस्कार, पदक एवं प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। इसके अलावा इस दिन प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुस्तकें, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
परिणाम जारी समारोह में संगठन के सचिव शेख मोनिरुल आलम, परीक्षा निदेशक शेख मोहम्मद इमरान, सह परीक्षा निदेशक साहनगीर चौधरी, पिंगलैश स्कूल के शिक्षक निरूप मंडल और अन्य उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।