हिंद देश परिवार अमेरिका इकाई का लघुकथा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

सुधीर श्रीवास्तव । हिंद देश परिवार अमेरिका इकाई पटल पर 11 से 22 अप्रैल 2022 तक आयोजित लघुकथा प्रतियोगिता में 100 से अधिक लघु कथाकारों ने अनेकानेक सुन्दर, सारगर्भित, संदेशात्मक और प्रेरक लघु कथाओं को सुन्दर सोच के साथ प्रेषित प्रतिभाग किया। जिनमें निर्णायक मंडल द्वारा चयन किये गए श्रेष्ठतम लघुकथाकारों में
राजेश कुमार पुरोहित (भवानी मंडी),  नन्द किशोर बहुरंगी (देहरादून), सुधीर श्रीवास्तव (गोंडा उत्तर प्रदेश), अनन्त कृष्णन चेनै (तमिलनाडु), भावना ठाकुर (बेंगलूर), नीरू बंसल (राजस्थान), प्रेम बजाज (यमुनानगर), जयश्री विरमी (अहमदाबाद)

डॉ. पुष्पा खंडूरी (देहरादून), नन्दिनी लहेजा (रायपुर, छत्तीसगढ), संगीता चमोली ( देहरादून), किरण पाण्डेय ( गोरखपुर), प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ( सीतापुर, उत्तर प्रदेश), सुभाष चंद्र चौरसिया (महोबा, बुन्देलखण्ड) को प्रथम स्थान जबकि द्वितीय स्थान परमंजु मित्तल, प्रेम सिंह, सुनीला गुप्ता, पुष्पा निर्मल, सुषमा खरे, रश्मि अग्रवाल को प्राप्त हुआ। हिंद देश परिवार अमेरिका इकाई के पदाधिकारियों, आयोजक मंडल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी शामिल प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − nine =