अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : समय – समय पर रक्तदान करने वाले रक्त वीर वस्तुत: समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनका विशेष सम्मान होना चाहिए।
मलिंचा माता पूजा कमेटी की ओर से फ्रेंडशिप डे पर आयोजित रक्तदान शिविर पर यह बात वक्ताओं ने कही। मलिंचा माता पूजा कमेटी द्वारा फ्रेंडशिप डे के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें भारी संख्या में लोगों ने उपस्थित हो कर रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ . एस . के . बेहरा , डॉ. जे . बी . साहू , वरिष्ठ नेता देवाशीष चौधरी , निर्मल घोष , दीपक कुमार दासगुप्ता , खड़गपुर लोकल थाना प्रभारी शेख आसिफ सनी, सादतपुर पुलिस चौकी प्रभारी समर लायक तथा कार्यक्रम के संयोजक बी . हरीश कुमार समेत बड़ी संख्या में गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हरीश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में खड़गपुर में असंख्य रक्तदान शिविर का आयोजन कई कमेटियों द्वारा लगातार किया गया। इसके बावजूद पिछले वर्ष कारोना के समय बहुत से लोगों को रक्त के अभाव का सामना करना पड़ा।
इसी अभाव को देखते हुए हमने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें ३७ यूनिट रक्त हमें प्राप्त हुआ। हम लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करने की कोशिश करेंगे। आशा है आगे भी युवाओं द्वारा अधिक से अधिक यूनिट रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।