हुगली । नेहरू युवा केंद्र, हुगली के तत्वावधान में नमामि गंगे परियोजना एवं युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत 07 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण स्पेयर हेड के सदस्यों का अन्तिम दिन सर्वप्रथम योग प्रशिक्षक के योगाभ्यास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान प्रशिक्षकों ने योग नियमित करने से क्या फायदे हैं इसके बारे में विस्तार से चर्चा की। तत्पश्चात सोमनाथ सिंह राय द्वारा यूथ क्लब, एसएचजी, पर्यावरण प्रदूषण जिससे मां गंगा को निर्मल अविरल बनाने हेतु गहनता से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन रीमा सामंत, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने किया। इसी प्रकार अन्य लोगों के द्वारा विभिन्न विषय पर भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें गंगा दूत स्पेयर हेड के सदस्यो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अन्तिम दिन सभी प्रतिभागियों के बीच प्रशंसा पत्र तथा स्मृति चिन्ह भी वितरित किया गया। सत्र में सभी ने गंगा को अविरल और प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लिया।
खड़गपुर नगरपालिका चुनाव : भारी कौतूहल के बीच शुरू हुआ मतदान
तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । खड़गपुर नगर पालिका का मतदान रविवार की सुबह शुरू हुआ। वार्ड 4 के लोहानिया प्राथमिक विद्यालय में मतदान शुरू होने से पहले वोट डालने के लिए मतदाता कतार में खड़े देखे गए। वहीं वार्ड नंबर 22 में खड़गपुर ट्रैफिक हाई स्कूल परिसर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता मतदाताओं में चाय वितरित करते देखे गए तो कांग्रेस समर्थक लाइन में खड़े होकर मतदाताओं से बात करते नजर आए।