कोलकाता। जादवपुर विश्वविद्यालय में एक छात्र की मौत मामले को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का एक प्रतिनिधिमंडल जादवपुर विश्वविद्यालय आया। इसमें शामिल सदस्यों ने विश्वविद्यालय के कुलपति और छात्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है। प्रतिनिधि मंडल ने हालात का जायजा लिया है और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली है। यूजीसी के प्रतिनिधि हॉस्टल का दौरा भी किए हैं।
यूजीसी के चार सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय पहुंचा। दरअसल विश्वविद्यालय में बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के एक छात्रा की मौत के बाद यूजीसी ने रिपोर्ट मांगी थी। विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार ने जो लिखित रिपोर्ट दी थी उससे यूजीसी संतुष्ट नहीं था जिसके बाद दो बार विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई वह भी संतोषजनक नहीं थी। अब प्रतिनिधिमंडल ने सीधे दौरा किया है।