3 से 5 रुपये में मिलने वाली इन 4 चीजों से हटाएं चेहरे के तिल

चेहरे पर अगर बहुत सारे तिल हो तो चेहरा देखने में बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है और अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो ये सस्ते उपाय आजमाएं और चेहरे पर अनचाहे तिलों से छुटकारा पाएं। 3 से 5 रुपये में मिलने वाली इन 4 चीजों से हटाएं चेहरे के तिल, जानें तिल को हटाने का आसान तरीका आपका चेहरा ही आपकी पर्सेनैलिटी में निखार लाने का काम करता है भले ही आप लड़के हो या लड़की।

खूबसूरत चेहरा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है और यही कारण है कि खूबसूरती नौकरी पाने और आत्मविश्वास का एक सबसे बड़ा पहलू है। हमारे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में तिल भी एक अहम भूमिका निभाते हैं बशर्ते ये आपको ठोड़ी पर होना चाहिए। लेकिन यकीन मानिए अगर आपके चेहरे पर एक से ज्यादा तिल हैं तो आपके लिए दिक्कत हो सकती है। तिल से भरा हुआ चेहरा आपकी खूबसूरती पर बट्टा लगा सकता है और आपके आत्मविश्वास की धज्जियं उड़ा सकता है।

चेहरे पर अगर बहुत सारे तिल हो तो चेहरा देखने में बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है और अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आप ये बहुत आसान घरेलू उपचार आजमाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे आयुर्वेदिक तरीके, जो आपको चेहरे पर अनचाहे तिलों से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे।

नींबू : चेहरे पर से अनचाहे तिलों को हटाने का सबसे आसान तरीका है नींबू । आपकी रसोई में ये प्राकृतिक औषधि जरूर मिल जाएगी और बाजार में एक नींबू 3 से 4 रुपये में भी मिल सकता है। इस नुस्खे को आजमाने के लिए सबसे पहले एक नींबू का रस निकाल लें और फिर रुई को उस रस में डुबोएं।
अब इस भीगी हुई रुई को तिल पर लगाएं।
रस को तिल पर लगाने के बाद किसी चीज से रुई को वहां पर चिपका लें।

लगभग 20 से 25 मिनट के लिए रुई को तिल पर ही लगा छोड़ दें। आप रोज एक या दो बार यह तरीका अपनाएं। दरसअसल नींबू का रस प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है और धीरे-धीरे तिल को हल्का कर देता है। अगर आप नींबू का रस इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो कच्चे आलू का रस भी प्रयोग कर सकते हैं।

केले का छिलका : चेहरे पर से अनचाहे तिलों को हटाने का दूसरा सबसे आसान तरीका है केले का छिलका । बाजार में एक केला आपको 4 से 5 रुपये में मिल जाएगा। इस नुस्खे को आजमाने के लिए आपको सिर्फ ये तरीका अपनाना है। केले का छिलका हल्का सा काटकर तिल पर लगाएं। छिलके को बैंडेड की मदद से रातभर ऐसे ही लगा छोड़ दें। ऐसा कुछ दिन करने पर आप तिल को हटाने में सफल हो सकते हैं।

दरअसल केले का छिलका ऑक्सेलिक एसिड व एस्कार्बिक एसिड जैसे नेचुरल एंजाइम्स व एसिड से संपन्न होता है, जो तिल को दूर करने में बहुत ही फायदेमंद होते हैं।

लहसुन : चेहरे पर से अनचाहे तिलों को हटाने का तीसरा सबसे आसान तरीका है लहसुन। बाजार में एक लहसुन मात्र 5 रुपये में मिल जाएगा। इस नुस्खे को करने के लिए आपको करना है ये काम लहसुन की कली को कद्दूकस करें और फिर इसका एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को तिल वाली जगह पर लगाएं। उसके बाद उस स्थान पर कपड़ा या बैंडेड लगाएं और रातभर लगा छोड़ दें। अगले दिन सुबह उठकर चेहरे को साफ कर लें। लहसुन चेहरे के अनचाहे तिलों से छुटकारा दिलाने में बेहद प्रभावी है।

बेकिंग सोडा और अरंडी का तेल : चेहरे पर से अनचाहे तिलों को हटाने का चौथा सबसे आसान तरीका है बेकिंग सोडा और अरंडी का तेल । अरंडी का तेल आपके घर में होगा ही और आप 5 रुपये में बाजार से बेकिंग सोडा ले सकते हैं। इस नुस्खे को करने के लिए आपको चाहिए होगा

आधा चम्मच बेकिंग सोडा और दो से तीन बूंद अरंडी का तेल लें। दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने तिल पर लगाएं और किसी चीज की मदद से इसे ढक दें। रातभर इस पेस्ट को लगा छोड़ दें। इस नुस्खे को रोज रात करें। बेकिंग सोडा तिल को सुखाने का काम करता है। अरंडी का तेल स्किन को ठीक करने की प्रक्रिया को तेज करता है, जिससे जल्दी असर दिखाई देने लगता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =