Relief material handed over to the needy

जरूरतमंदों को सौंपी सहायता सामग्री

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जालंधर अंतर्गत खड़गपुर की सामाजिक संस्था ‘ नवीन भावना ‘ की ओर से स्वप्ननीड़ के सदस्यों को आवश्यक सहायता सामग्री सौंपी गई I इस दौरान उपस्थित सदस्यों में – सौम्यश्री करार , अपर्णा रॉय, अनिंदा घोषाल, मिठू रॉय व पूरबी रॉय, सौरव गांगुलीऔर सुबीर रॉय चौधरी
आदि शामिल रहे I

निवासियों को आवश्यक वस्तुएं चीनी, बिस्किट, बालों का तेल, टूथ पेस्ट, चाय की पत्तियां, चनाचूर, डिटार्जेंट आदि दान की गईं। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि हम अपने स्तर पर सामाजिक कार्य करने की कोशिश करते हैं I इसी कड़ी में आज यह आयोजन किया गया I भविष्य में और सक्रिय रूप से सामाजिक कार्य करेंगे I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 9 =