कोलकाता के प्रेस क्लब में “आईना जज्बातों का” पुस्तक का विमोचन

कोलकाता। कोलकाता के प्रेस क्लब में “आईना जज्बातों का ” नामक पुस्तक का विमोचन हुआ। ताजा टीवी के कर्ता धर्ता विश्वम्भर नेवर जी ने इस पुस्तक का विमोचन किया, साथ ही बिलकिस परवीन (माडल) विवेक शुक्ला (सम्पादक कोलकाता न्यूज नेटवर्क) ईशु हिरावत मिसेज वर्ल्ड इन्टरनेशनल रनर अप) की गरिमामयी अतिथि उपस्थिति रहे। पुस्तक के लेखक राजा जैन ने पुस्तक के बारे में कहा कि आईना जज्बातों का ” सिर्फ एक पुस्तक ही नहीं है बल्कि भावनाओं, संवेदनाओं की एक अभिव्यक्ति है।

उन्होंने बताया कि मुझे स्कूल लाइफ से लिखने का शौक था लेकिन दुनियादारी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण लिखने में विराम लग गया परंतु वापस में लॉक डाउन से लिखना शुरु किया। मेरी इस पुस्तक में लिखीं गाई कविता को पढ़ कर अनुभव होगा कि शायद मैने कविताएं आपके लिए ही लिखा है। राजा जैन का कहना है कि है। पुस्तक में मैने प्रेम के सच्चे स्वरूप को दर्शाने की कोशिश की है।

जैसे अब तो दिल किसी से लगाया जाए,
नीद मेरी उड़े तो उससे भी न सोया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 5 =